WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता हैं कैसे पता करे

 WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता हैं कैसे पता करे 

WhatsApp par kaun kab online aata hai kaise pta kare

हेलो दोस्तो स्वागत हैं आप सभी का हमारे नए आर्टिकल में। आज हम आपको बहुत ही मजेदार चीज सिखाने वाले हैं। जी हा, अगर आप भी WhatsApp चलाते हैं और आपको भी जानना हैं WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता हैं और कब ऑफलाइन जाता हैं आप जान सकते हैं। अगर आप को भी जानना हैं तो हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहिए में आपको स्टेप बाय स्टेप सारी चीजे बताने वाला हूं। 

आज हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता हैं आप भी जरूर करते होंगे, किसी को कुछ भी भेजना होता हैं जैसे की इमेज, ऑडियो, टेक्स्ट आदि वो ज्यादातर WhatsApp से ही भेजता हैं इसलिए आज के समय में WhatsApp दुनिया का No.1 मैसेजिंग ऐप बन गया हैं

WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता हैं कैसे पता करे 

तो चलिए जानते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड या फ्रेंड कब ऑनलाइन आता हैं और ऑफलाइन जाता हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक छोटी सी एप्लीफेशन डाउनलोड करनी होगी इस एप्लीकेशन की मदद से आपको बिना Whatsapp open किए पता लगेगा सारी डिटेल्स मतलब की ऑनलाइन और ऑफलाइन समय के साथ।

एप्लीकेशन का को आप कहा से डाउनलोड करेंगे चलिए जानते हैं इसके लिए आप Google Play Store खोलिए अब सर्च करिए "W-Track : Last Seen" जैसे ही आप इतना लिख कर सर्च करेंगे तो आपको पहले नंबर पर ऐप दिख जायेगी वही आपको डाउनलोड कर लेनी हैं। अगर आपको सर्च करने पर भी नही मिलती हैं तो एक काम करे।

आपने "W-Track : Last Seen" सर्च किया और आप तब भी ऐप नही दिखाई दे रही हैं तो आप कैसे डाउनलोड करेंगे यही सोच रहे हैं न अरे टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं आपका भाई किस लिए हैं में आपको नीचे App Download करने का Derect लिंक दे रहा हूं आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके "W-Track : Last Seen" ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।


WhatsApp पर किसी का भी ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे देखें

दोस्तो ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें अब आपसे कुछ परमिशन allow करने को बोलेगा उसको allow करे। 
WhatsApp par kaun kab online aata hai kaise pata kare

Next पर क्लिक करे अब आप उसका नम्बर ऐड करे जिसको आप ट्रैक करना चाहते हैं और नीचे उसका WhatsApp नंबर डाले समझने के लिए नीचे आप देख भी सकते हैं।
WhatsApp par Kisi ka bhi Online Offline kaise dekhe

जिसका नंबर डालेंगे अगर वो इंडिया का रहने वाला हैं तो +91 का इस्तेमाल करके उसका नंबर डालिए और Start पर क्लिक करे।

जिसका भी नंबर आपने डाला हैं अब उसका हर एक सेकंड का डाटा ऐप के अंदर कुछ इस तरह से दिखाई देगा ऊपर आप देख पा रहे होंगे। और सबसे अच्छी बात ये हैं की आपको नोटिफिकेशन भी मिल जायेगा कुछ इस तरह से नीचे देख सकते हैं।
WhatsApp par kisi ka Online Offline status kaise pta kaee

देखिए मैने जिसका नंबर का ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रैक किया उसका नाम सिजुका था तो यहां पर दिखाई दे रहा हैं Sizuka is Online और Sizuka is Offline टाइमिंग के साथ।

तो कुछ इस तरह से आप जिसका नंबर ट्रैक करना चाहते हैं की कौन कब ऑनलाइन आता हैं और कब ऑफलाइन जाता हैं सब कुछ आप जान सकते हैं मात्र इस छोटी सी ऐप की मदद से।

दोस्तो ये ऐप सिर्फ 3 घंटे के लिए फ्री हैं उसके बाद अगर आपको ये पसंद आती हैं तो आप इसका प्लान भी खरीद सकते हैं प्लान की जानकारी कृपा करके ऐप में देखे क्युकी जो में बताऊंगा वो क्या पता बाद में सही न हो क्युकी समय समय पर अपडेट होता रहता हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आप WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता हैं की ये जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट सेक्शन में कुछ सकते हैं। मैं आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा धन्यवाद।











Post a Comment

0 Comments